प्लेटफार्म टिकट की बिक्री से पिछले वित्त वर्ष में रेलवे ने कमाए 139.20 करोड़ रुपए

प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से रेलवे ने 2018-19 में 139.20 करोड़ रुपए की कमाई की। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर महीने तक 78.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। गोयल ने बताया कि रेलवे अधिक आमदनी पाने की कोशिश कर रहा है। इस बारे में उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया।



विज्ञापनों एवं दुकानों से 230.47 करोड़ रुपए की कमाई
उन्होंने यह भी कहा कि 2018-19 में स्टेशनों से विज्ञापनों एवं दुकानों से 230.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। गोयल ने बताया कि रेलवे ने मोबाइल एसेट, विज्ञापन, रेल डिस्प्ले नेटवर्क और कॉन्टेंट ऑन डिमांड जैसे गैर-किराया माध्यमों से आमदनी बढ़ाने की नीति अपनाई है।



10 रुपए में मिलता है प्लेटफॉर्म टिकट
प्लेटफॉर्म 10 रुपए में मिलता है।  हालांकि कुछ स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने के कारण (पुणे और तिरुचिरापल्ली डिवीजन) प्लेटफॉर्म टिकट की लागत बढ़ाकर 20 रुपए कर दी गई है।
प्लेटफार्म टिकट को आप ऑनलाइन यूटीएस एप के जरिए ही खरीद सकते हैं। हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए आपको गार्ड सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी, जो आपको गार्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।