लद्दाख को मिला नया वाहन रजिस्ट्रेशन टैग, अब LA से शुरू होगा गाड़ी का नंबर

लद्दाख में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने एक नया पंजीयन टैग LA (एलए) की शुरुआत की है। अब लद्दाख की गाड़ियों के नंबर की शुरुआत JK से न होकर LA से होगी। आपको बता दें कि सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो नये केंद्रशासित प्रदेश का गठन किया है।


पहले जम्मू कश्मीर का हिस्सा था लद्दाख


सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो नये केंद्रशासित प्रदेश का गठन किया है। लद्दाख में कारगिल और लेह दो जिले हैं तथा यह अब दूसरा सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है।


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है जरूरी
गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही लगाई जानी है। इसके लिए परिवहन विभाग ने 236 डीलरों को चिन्हित किया है, जो आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएंगे।