इन दिनों अगर आप पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन का प्लान बना रहे हैं और इस परेशान हैं कि इसकी व्यवस्था कैसे हो पाएगी, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। JAGANNATH DHAM YATRA (EZBD36) नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर को अगरतला रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे होगी। 8 रात और 9 दिन के इस टूर पैकेज के दौरान आपको कोलकाता और भुवनेश्वर घूमने का मौका भी मिलेगा। इस टूर पैकेज के लिए एक यात्री को 8,505 रुपये किराया देना होगा।
टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...
इन जगहों से ट्रेंन में चढ़ सकेंगे
इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्री इन स्टेशनों अगरतला, बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन से बोर्ड कर सकते हैं।
इस पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी
- इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी।
- इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में दिया जाने वाला खाना पूरी तरह से शाकाहारी होगा।
- रास्ते में यात्रियों को धर्मशालाओं और हॉल में ठहराया जाएगा।
- साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों में ले जाया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग?
- आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।