सहूलियत / अब 50% अंक पाने वाले भी दे सकेंगे क्लैट-2020, क्लैट कंसोर्टियम ने बदला योग्यता पैमाना

एजुकेशन डेस्क. देशभर के 21 लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2020) के माध्यम से एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में बदलाव किया गया है। अब बीए-एलएलबी में 50 फीसदी अंक लाने वाले भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि, पहले एलएलबी में 55 फीसदी अंक लाने वाले प्रतिभागी ही एलएलएम के लिए आवेदन कर सकते थे। क्लैट कंसोर्टियम ने एलएलएम में दाखिले को लेकर 6 जनवरी को एक जनरल बॉडी की बैठक बुलाई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया। नए निर्णय के अनुसार, एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट का पहले प्रश्न पत्र (वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र) को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें विद्यार्थी को 40 फीसदी अंक लाना होगा। इसके बाद ही दूसरे प्रश्न पत्र (वर्णनात्मक प्रश्न पत्र) का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर मेरिट मनाई जाएगी।